भारत व नेपाल के अधिकारियों के बीच बैठक, निकाय चुनाव अपराध नियंत्रण पर हुई बात

बहराइच —भारत मे नगर निकाय व नेपाल में होने वाले लोकसभा, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को बांके में नेपाल-इण्डिया बार्डर डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेशन कमेटी की 49वीं बैठक हुई। इस मौके पर सीमा को सील किये जाने व पगडंडियों और जंगल क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरते जाने पर सहमति जताई गई है।

बैठक की शुरुवात करते हुए सीडीओ बांके रमेश कुमार केसी ने बताया कि सात दिसंबर को नेपाल में विधान सभा व लोकसभा चुनाव होने हैं। भारत-नेपाल की खुली हुई सीमा जो वन क्षेत्र से आच्छादित होने के कारण निकासी रास्तों पर दोनों ओर से विशेष चैकसी बरते जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि इन क्षेत्रों में गश्त के लिए राजस्व, वन पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर नियमित गश्त की कार्यवाही की जाय। निगरानी दल का आपस में बेहतर समन्वय हो, इसके लिए दोनों पक्षों की टीमों के पास एक दूसरे के मोबाइल नम्बर उपलब्ध रहेंगे तो बेहतर होगा।

 जिलाधिकारी बहराइच अजय दीप सिंह ने हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। डीएम बहराइच व श्रावस्ती के डीएम दीपक मीणा ने यूपी में हो रहे निकाय चुनाव में नेपाल के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की। एसपी जुगुल किशोर ने अवैध शस्त्रों, मादक पदार्थो की तस्करी, मानव तस्करी इत्यादि गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया। 

पुलिस अधीक्षक बहराइच जुगुल किशोर ने तस्करी को रोकने व निकाय चुनाव के वक्त सघन चौकसी बरतने की बात कही। डीएफओ बहराइच आरपी सिंह ने नेपाल में अवैध आरा मशीनों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाई किये जाने का सुझाव दिया ताकि वन सम्पदा के कटान पर रोक लाया जा सके। साथ ही वन्य जीवों के अवैध शिकार पर प्रभावी अंकश के लिए प्रभावी कार्रवाई पर बल दिया। बैठक के अन्त में सीडीओ बर्दिया नारायण प्रसाद भट्टाराई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नेपाल व भारत के पुलिस, प्रशासनिक, कस्टम, एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे। 

रिपोर्ट-अनुराग पाठक

 

Meeting between officials of India and Nepal
Comments (0)
Add Comment