बहराइच — एसएसबी जवानों के साथ नेपाल की पुलिस ने सीमा पर संयुक्त गश्त के बाद दोनों देश के जवानों ने बैठक की। जिसमें चीन में फैले कोरोना वायरस से निपटने के लिए सतर्कता बरतने के साथ आपसी सहयोग पर बल दिया गया।
एसएसबी रुपईडीहा में स्थित एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रवीन कुमार ने बताया कि सहायक कमाण्डेन्ट एलके गरवा और नेपाली आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स के जवानों ने संयुक्त गश्त किया। दोनों देश के जवानों ने सीमा पर स्थापित पिलर की सुरक्षा जांची। सीमा पर हो रहे गतिविधियों के बारे में एक-दूसरे के सहयोग पर भी चर्चा हुयी। उपकमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि भारत नेपाल के नो मेंस लैंड पर संयुक्त गश्त होने से सुरक्षा में सुधार होता है। गश्त के बाद कार्यालय में दोनों देश के जवानों की बैठक हुई।
बैठक में कमांडेंट ने कहा कि कोरोना वायरस चीन में पूरी तरह से पैर पसार चुका है। ऐसे में चीन से नेपाल की यात्रा करने वाले यात्रियों पर नेपाल के चिकित्सक व जवान विशेष ध्यान रखें। जिससे नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि दोनों देश के अधिकारी सतर्क रहें तो वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सतर्कता बचाया जा सकता है। बैठक में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के ओरेन तमांग 10 जवांनो के साथ शामिल हुए। इस मौके पर उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार समेत एसएसबी के जवान मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)