मेरठ के सबसे बड़े मीट व्यापारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में लगा ताला

मेरठ — बसपा सरकार के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर ताला लग गया है. जी हां हमेशा विवादों में रह कर सुर्खियां बटोरने वाले एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है. इस बार 12 हक्टेयर में बनी याकूब की मीट फैक्ट्री विवाद की वजह बनी हुई है। 

दरअसल याकूब कुरैशी मेरठ के बड़े मीट व्यापारी है जिनकी अल फहीम मीटैक्स के नाम से अवैध मीट प्लांट चल रहा था. इस मीट प्लांट का नक्सा मेरठ विकास प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया था. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशु पालन और अग्नि शमन विभाग समेत कई विभागों की जांच में भी खामिया पाई गई. आज अल फहीम मीटैक्स को ध्वस्त करने की तैयारी मेरठ विकास प्राधिकरण ने कर ली थी.

लेकिन उससे पहले ही फैक्ट्री मालिक की तरफ से अवैध फैक्ट्री संचालन ना करने का प्रत्यावेदन सौंप दिया. याकूब कुरैशी ने इस प्रत्यावेदन में अपनी ही फैक्ट्री में ताला जड़ने की बात कहीं है. हालांकि प्राधिकरण जांच करेंगा कि हल्फनामे में दिए गए तथ्य सही है या फिर बसपा के पूर्व मंत्री प्रशासन की आंख में धूल झौंक कर अपना मीट प्लांट चला रहे है.

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment