किसान आंदोलन की आंच पहुंची मेरठ,सब्जियों को सड़क पर बिखेरकर किया प्रदर्शन

मेरठ — अपनी फसल के लाभकारी मूल्य को किसानों के द्वारा देशभर में 1 जून से किसान आंदोलन चला रहे हैं । इसी कड़ी में आज मेरठ में किसानों के द्वारा मेरठ कमिश्नर चौराहे पर पहुंच सब्जियां सड़क पर बिखेर विरोध प्रदर्शन किया गया । 

हालांकि इस आंदोलन का मेरठ में कोई असर नही दिख रहा है , जैसे कि गांव के किसानों द्वारा शहर में सब्जियां ना भेजने का दावा किया गया था।सोमवार को मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर किसानों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए बकायदा अपनी सब्जियों को सड़क पर बिखेर दिया गया।

प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि उन्हें उनकी फसल का उचित लाभकारी मूल्य नही मिल रहा है बल्कि दूसरी चीजों में लोग मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वो शहर में अपनी फसल, सब्जी ,दूध आदि नही भेजेगे। हालांकि मेरठ में इस आंदोलन को लेकर किसान ज्यादा लामबन्द नजर नही आ रहे हैं उनके द्वारा शहरों में सब्जी दूध आदि सब भेजा जा रहा है। वहीं आंदोलन कर रहे किसानों ने साफ किया है कि मांगे नही मानी तो उग्र आंदोलन होगा।

(रिपोर्ट-अर्जुन टण्डन,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment