मेरठः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आज दोपहर 12:00 बजे मेरठ (Meerut) पहुंचने का संभावित कार्यक्रम रद्द हो गया जिसके बाद सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। क्योंकि उत्तर प्रदेश में मेरठ कोरोना वायरस के मरीज मिलने वाले जिलों में दूसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें..लखनऊः अमीनाबाद की इस नामी मस्जिद में छिपे थे कई विदेशी नागरिक, इलाके में हड़कंप
मेरठ (Meerut) में अब तक कोरोनावायरस के 19 मरीज मिल चुके हैं जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री मेरठ आने वाले थे और यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर गुरुद्वारा स्थित कम्युनिटी रसोई का उद्घाटन करने के बाद केएमसी में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए जो 100 बेडो की व्यवस्था की गई है उसका निरीक्षण करने जाते। लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से सीधा लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
वहीं मेरठ (Meerut) की पुलिस लाइन पर लगा हुआ यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आने से पहले ही पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन के गेट पर यह पोस्टर चस्पा कर दिया जिसमें लिखा हुआ प्रेस और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रवेश वर्जित है। पुलिस लाइन के गेट पर चस्पा इस पोस्ट ने तमाम तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं ।
ये भी पढ़ें..विदेशों से लखनऊ आए व्यक्ति तत्काल यहां दें सूचना वरना…
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)