उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए डीएम एक बार फिर बड़ी घोषणा की है। मेरठ में अब सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और गुरुवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इससे पहले जिले में 14 मई को संपूर्ण लॉकडाउन (lockdown) रहा था। इस बीच बेवजह घर से निकलने वालो पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें..गजबः चलती ट्रेन से गायब हुए 388 मजदूर
दरअसल जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मेरठ में अब सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन (lockdown) रहेगा। यही नहीं घर से निकलने की केवल उन्हें ही परमिशन दी जाएगी जो बहुत जरूरी काम, जैसे सफाईकर्मी, दवा स्टोर संचालक, मीडियाकर्मी या फिर शहर में खुलने वाली कुछ फैक्टरियों के कर्मचारी आदि है।
बता दें कि जिले में 10 नए मरीज और मिले है। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 284 हो गई है।
सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक इन्हें मिलेगी छूट…
-दवा की दुकानें, दूध की डेयरी, पेट्रोल पंप
– बैंक खुलेंगे लेकिन ग्राहक नहीं जाएंगे, केवल कर्मचारी काम करेंगे
यह बंद रहेगा
– फल, सब्जी और किराने की दुकान से लेकर सभी बाजार
– जागृति विहार अस्थायी सब्जी मंडी शाम सात बजे के बजाय रात 10 बजे से खुलेगी
ये भी पढ़ें..लॉकडाउन में फ्री ऑनलाइन कोचिंग दे रहे है IAS अधिकारी, आप भी करे ज्वाइन
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)