मेरठः राम मंदिर के पक्ष में मुस्लिम समाज,कही बड़ी बात…

मेरठ — अयोध्या पर फैसला आने से पहले पुलिस और प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस शांति समिति के साथ मिलकर बैठकर भी कर रही है। थाना कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने इस्लामिया मदरसा में मुस्लिम समाज के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ बैठक की।

इस बैठक में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी वर्गों ने शिरकत की और पूरे मुस्लिम समुदाय से अपील की कि फैसला कुछ भी आए लेकिन बहुसंख्यकों के हित को देखते हुए हमें राम मंदिर के निर्माण में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबर और गौरी आतातायी थे , आक्रमणकारी थे उनके नाम पर कोई भी स्मारक या मस्जिद का निर्माण नहीं होना चाहिए और यदि मुस्लिमों के पक्ष में यह फैसला आए तो मस्जिद का निर्माण बाबर और गौरी के नाम पर ना होकर हुसैन मेवाती के नाम पर होना चाहिए।

थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि पूरे मेरठ में धारा 144 लगी हुई है और सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है इसलिए ना तो अफवाह पर ध्यान दें और ना ही फैसला आने के बाद किसी भी तरह का कोई जुलूस निकालें और प्रशासन का सहयोग करें।

(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment