मेरठ– शहर में मंगलवार दोपहर छात्रों ने सुभारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला कर दिया। छात्रों ने प्रोफेसर को लाठी-डंडो से जमकर पीटा। वहीं इनकी ये करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार किया है।
घटना लालकुर्ती इलाके के छिपी टैंक की है। जहां नकाबपोश छात्रों ने बाइक से जा रहे सुभारती विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव शर्मा को अंधाधुंध हॉकी और बेसबॉल डंडे से पीटना शुरु कर दिया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देख छात्र वहां से भाग निकले। लेकिन छात्रों द्वारा की गई हरकत पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
गनीमर रही की गौरव ने हेलमेट पहना हुआ था नही तो गंभीर चोट लग सकती थी। जानकारी के मुताबिक सुभारती विवि में परीक्षा चल रही है। जहां पीड़ित प्रोफेसर ने छात्रों को नकल करते पकड़ा था जिसकी खुन्नस में उन्होने मंगलवार गौरव पर हमला कर दिया। वारदात के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन छात्रों को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मयंक, गौरव और गगन के रूप में हुई है।