मेरठ — सरधना में ईदगाह रोड़ पर गुरुवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी।
हादसे के दौरान सिलेंडर फटने से मकान का लिंटर टूट गया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। नाजुक हालत में घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। वहीं आबादी के बीच बने अवैध पटाखा गौदाम के चलते मकान मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
सरधना थाना इलाके के ईदगाह रोड़ नई बस्ती निवासी मोहम्मद यूसुफ ने अपना मकान गोटका के रहने वाले सलीम को किराए पर दे रखा था। सलीम शादी समारोह के लिए आतिशबाजी बनाने का काम करता है। जिसके चलते उसके घर में हर समय बारूद समेत अन्य ज्वलनशील पदार्थों का भंडार रहता है। गुरुवार दोपहर सलीम के मकान में अचानक आग लग गयी। आग ने पहले बारूद और कुछ ही पलों में गैस सिलेंडर को अपनी जद में ले लिया।
तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से मकान की ऊपरी मंजिल का लिंटर भी टूट गया जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मकान में रखे पटाखे धमाकों के साथ फटने लगे। सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने हादसे में घायल सलीम उसकी पुत्रवधू शमा व बेटी खुशबू को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।
वहीं हादसे में सलीम की पत्नी इमराना की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने आबादी के बीच अवैध पटाखा भंडारण के चलते मकान मालिक यूसुफ को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं हादसे में घायल तीनों लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)