प्रेम प्रसंग में खौफनाक वारदात, साले के साथ मिलकर जीजा काटी साली की गर्दन

प्रेम प्रसंग में खौफनाक वारदात, साले के साथ मिलकर जीजा काटी साली की गर्दन

मेरठ में झूठी शान की खातिर एक भाई ने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन को जान से मारने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर ग्रामीणों के आ जाने की वजह से दोनों अपनी करतूत में सफल नहीं हो सके।

दोनों ही लड़की को अधमरी हालत में नहर किनारे छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई और जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी कररही है।

ये भी पढ़ें..बच्चों की स्कूल फीस माफी के लिए सड़कों पर उतरे अधिवक्ता, पुलिस से हुई भिड़ंत

दरअसल, मेरठ के थाना किठौर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर गढ़ी में नहर किनारे एक युवती को उसके भाई व जीजा ने गला रेतकर नहर में फेंकने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को आता देख जीजा और साले युवती की हत्या करने में सफल नहीं हो सके और गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें..मतभेदों के चलते धोनी ने लिया संन्यास?, माही को लेकर इन खिलाड़ियों में दिख चुकी गर्मा गर्मी !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

(रिपोर्ट- लोकेश टंडन, मेरठ)

जीजा-साले गिरफ्तारमेरठमेरठ न्यूजमेरठ पुलिसमेरठ युवती का काटा गलायुवती पर हमला
Comments (0)
Add Comment