मेरठ — आपने अक्सर देखा होगा कि पुरानी फिल्मों में अनाथ बच्चों को उनके रिश्तेदारों द्वारा पालन पोषण के नाम पर यातनाएं दी जाती हैं।
लेकिन आज हम आपको किसी फिल्म की कहानी नही बल्कि मेरठ की असल तस्वीर से रूबरू करा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप की भी रूह कांप जाएगी क्योंकि तस्वीर ही कुछ ऐसी हैं जो हर किसी को विचलित कर दे। तसवीर में एक बच्चे के हाथ पैर बांधकर उल्टा लटकाया जा रहा है मानो उसने कोई बड़ा अपराध किया हो और उसको इसकी तालिबानी सजा दी जा रही हो।
मामला है मेरठ के थाना रोहटा इलाके के कैथवाड़ी गाँव का, जहाँ पर एक ममेरा भाई अपने मासूम भाई के हाथ पैर बाँधकर उसे उल्टा लटका रहा है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह ये व्यक्ति इस बच्चे को पहले तो खाट पर गिरा देता है और फिर उसके पैर बांधता है। इतना ही नही बच्चे के पैर बांधकर उसको उल्टा लटका दिया जाता है। बच्चा चीखता रहा रहम की भीख मांगता रहा मगर इस हैवान का दिल नही पसीजा। कहते हैं कि माँ का दिल बहुत ही दयालु होता है लेकिन यहाँ बैठी हुई एक महिला को भी बच्चा बचाने के लिए पुकारता रहा लेकिन इस महिला ने उसको अनसुना कर दिया।
इसके बाद बच्चे ने पीने के लिए पानी मांगा तो उसको पानी भी नहीं दिया गया बल्कि ये हैवान गिलास में रखा पानी बच्चे को दिखा कर खुद ही पी गया। सोचिए कि इस तपती गर्मी में बच्चे को एक तो उल्टा लटका दिया गया ऊपर से उसको पीने का पानी भी नहीं दिया गया। सोचिये मासूम की हालत कैसी होगी। वहां खड़े किसी पड़ोसी ने यह सारी जुल्म की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और उसको वायरल कर दिया। अब यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर के जड़ौदा निवासी दंपत्ति की बीमारी के कारण डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई थी । उनके दो बच्चे हर्ष और हर्षित को उनके मामा का बेटा राजू जो मेरठ के कैथवाड़ी में रहता है अपने साथ ले आया। बताया जाता है कि कुछ दिन सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में बच्चों को लेकर सोनू के तेवर बदल गए और शुरू हुआ मासूमों पर ज्यादतियों का सिलसिला। सोनू ने हर्ष और हर्षित को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया तो फिर ज्यादतियों की तमाम हदें पार कर दी।
बताया यह भी जाता है कि सोनू की निगाह मासूमों के नाम दर्ज पैतृक जमीन है और वह बच्चों को पढ़ाने लिखाने के बजाय घर के कामकाज करवा कर नौकरों की तरह रखता है। काम ना करने पर मासूमों को तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं। हैरानी की बात है कि मासूम बच्चों के लिए मां जैसी भाभी भी बजाए मददगार बनने के उल्टा प्रताड़ित करने के लिए उकसाती है। यह वीडियो कल यानी के शुक्रवार का बताया जा रहा है। जब सोनू बेरहमी से बच्चों को मारपीट कर रहा था तो उसने हर्ष को पीटकर घर की छत से उल्टा लटका दिया।
वहीं मौके पर मौजूद किसी पड़ोसी ने यह वीडियो चोरी से बना ली और उसको वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच में जुट गया। ममेरे भाई राजू और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस को उनके घर भी भेजा गया जहां से वो लोग फरार थे। सवाल ये उठता है कि मासूम बच्चों को प्रॉपर्टी के लिए प्रताड़ित करने वाले यह जालिम कब सलाखों के पीछे होंगे और कब मासूम बच्चों को इंसाफ मिलेगा।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)