एक तो लॉकडाउन और ऊपर से बाजार में नकली करेंसी…. जी हाँ, इस समय मेरठ और आसपास के जिलों में नकली नोट बनाकर बाजार में उतारे जा रहे हैं ऐसे ही एक गिरोह के तीन सदस्यों को मेरठ पुलिस ने गिरफ़्तार कर पर्दाफास कर किया है।
ये भी पढ़ें..उन्नाव से लखनऊ की तरफ बढ़ा टिड्डी दल, DM ने दिए ये निर्देश
दरअसल चैकिंग के वक्त मेरठ पुलिस ने तीन लोगों खरखौदा थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 2 लाख 60 हज़ार की नकली करेंसी भी बरामद हुई है। इतना ही नही पुलिस ने इनके कब्जे से अधबने नोट भी और बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
ये तीनों बदमाश गाजियाबाद, मुरादाबाद और केरल के रहने वाले हैं लेकिन अब सभी गाजियाबाद में रह रहे हैं। ये नकली करेंसी को जल्द ही ठिकाने लगाने की फिराक में थे और अब तक 80 हजार रुपये बाजार ठेले खोमचे वालों को दे चुके हैं। पुलिस का दावा है कि युवकों के पास से दो लाख साठ हजार की रकम बरामद हुई है। जिसमें दो हजार, पांच सौ और सौ-सौ रुपये के नोट शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें..70 साल के बुजुर्ग को आशिकी पड़ी महंगी, लड़कियों ने ऐसे सिखाया सबक
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)