बहराइच–विभिन्न राज्यों व जनपदों से आ रहे कामगार व मज़दूरों को बस स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर उनके भोजन, खान-पान एवं उनकी समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था के साथ-साथ विशेष रूप से बस स्टेशन पर 24 घण्टे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस व मेडिकल टीम (medical team) लगाने तथा जनपद मुख्यालय से विभिन्न गाॅवों को जाने की समुचित व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में शासन के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें-मरीजों का पौष्टिक नाश्ता डकार रहे ठेकेदार, महिलाओं मिल रहा सिर्फ हलवा
शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक गाॅव में आने वाले व्यक्तियों के गाॅव स्तर पर सूची तैयार करायी जाये एवं कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जारी निर्देशों के क्रम में मानीटरिंग, सेल्फ आइसोलेशन व चिकित्सकीय माॅनिटरिंग (medical team) के साथ-साथ अन्य कार्यवाही भी सुनिश्ख्ति की जाये।
शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी शम्भु कुमार द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित बस स्टेशन पर त शिफ्टवार मजिस्ट्रेटों , चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों (medical team) की ड्यूटी लगायी गयी है।
इस सम्बन्ध में जारी आदेश के अनुसार प्रातः 07ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक डिप्टी कलेक्टर महेश कुमार कैथल मो.न. 9453056591, अपरान्ह 03ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक तहसीलदार बहराइच सतीश कुमार वर्मा मो.न. 9454416038 व रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक नायब तहसीलदार सदर हबीबुर्रहमान मो.न. 7007629113 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक चिकित्साधिकारी डाॅ. अब्दुल सुभान मो.न. 8887713976 व फार्मासिस्ट इरशाद अहमद मो.न. 7524884062, अपरान्ह 02ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक चिकित्साधिकारी डाॅ. सुधीर कुमार उपाध्याय मो.न. 9140809745 व फार्मासिस्ट अनवारूल हक मो.न. 9454241366 तथा रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक चिकित्साधिकारी डाॅ. मो. सरवर व वार्ड ब्वाय को चिकित्सक टीम के रूप में तैनात किया गया है। नामित किये गये मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल टीम सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज़/ए.आर.टी.ओ. से समन्वय रखते हुए बस स्टेशन पर बाहर से आने वाले कामगारों/मज़दूरों की सूची तैयार करायेंगे तथा उन्हें भोजन, खान-पान एवं चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस अड्डों/सार्वजनिक स्थलों/बार्डर पर, जहाॅ भी कामगार/मज़दूर पहुॅच रहे हैं वहाॅ अपने स्तर से मजिस्ट्रेट ड्यूटी एचं चिकित्सकीय टीम लगाते हुए उनके भोजन/खान-पान सहित गन्तव्य स्थल तक पहुॅचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा गाॅव में आने वाले व्यक्तियों की सूची भी तैयार कराकर जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे साथ ही सेल्फ आइसोलेशन का अनुपालन भी करायेंगे। इस कार्य के लिए ग्राम स्तरीय राजस्व/विकास/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा बीट आरक्षी का भी सहयोग प्राप्त किया जाये। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी समस्त सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करते हुए सोशल डिसटेन्सिंग भी बनाये रखी जायेगी।
सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि आवश्यक संसाधनों व मेडिकल टीम (medical team) का प्रबन्ध करते हुए बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मेडिकल स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित करें। बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति मेडिकल स्क्रीनिंग से छूटने न पाये। जबकि एआरएम/एआरटीओ द्वारा बसों की समुचित व्यवस्था कराकर आने वाले व्यक्तियों को उनके गाॅव तक पहुॅचाने की व्यवस्था करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ रोडवेज़ बस स्टेशन का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)