बहराइच में खसरे का प्रकोप, अब तक दो बच्चो की मौत , सैकड़ों बीमार 

बहराइच –जिले के  धर्मनपुर गांव में एक सप्ताह से खसरे का भीषण प्रकोप फैला है।इस दौरान दो बालको की खसरे की चपेट में आकर मौत हो गयी है। धर्मनपुर के कई मजरों में लगभग डेढ सौ बालक प्रभावित है।लगभग एक दर्जन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

शनिवार की रात स्वास्थ्य महकमे की टीम ने गांव में दस्तक दी। रविवार की दोपहर में जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने खसरा प्रभावित बालको का टीकाकरण कर दवाइयां दी है। चित्तौड़ ब्लाक का धर्मनपुर ग्राम पंचायत की जिला मुख्यालय से दूरी लगभग बीस किमी है। नानपारा – बहराइच हाईवे पर बभनी पुल से पहले दक्षिण दिशा में इटहा – इमामगंज मार्ग पर स्थित धरमनपुर ख़ास गांव में एक सप्ताह से कई मजरो में ख़सरा फैला हुआ है। जिसके चलते रिंकू (4) व सरिता (3) की मौत हो गयी  जबकि सौ बच्चे इससे प्रभावित है । इनमे से दस  मासूमों की हालत गंभीर बनी हुयी है 

धर्मनपुर गांव में लगभग छोटे बीस मजरे हैं। लोनियनपुरवा , टेपरा , साईंपुरवा , पंडितपुरवा व धरमनपुर ख़ास में नीतीश कुमार (2वर्ष) सुजीत (3) लक्ष्मी (1) गुड़िया (4) रूपा (3) मोनिका (4) अनिल (5) सूरज (1) कृष्णा (5) विश्राम (3)इसके अलावा शिक्षामित्र रीता कौलिक की तीन वर्षीय पुत्री नेहा की हालत गम्भीर बनी हुई है। 

ग्रामवासी गंगाराम , जगपाल , नंद लाल , ने बताया कि इसकी सूचना  स्वास्थ्य विभाग को दी गयी थी । जिसके बाद शनिवार को रात नौ बजे कुछ चिकित्सा कर्मी गांव आये थे। लगभग 15 मिनट रूककर कुछ प्रभावित बच्चों को गोली देकर चले गये। किसी भी बच्चें का चिकित्सीय टीम ने परीक्षण भी नही किया। 

रविवार की दोपहर में जिला मुख्यालय से स्वास्थ विभाग की टीम ने पहुंचकर प्रभावित बच्चों का इलाज व टीकाकरण किया। सीएमओ एके पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात में सूचना मिलते ही टीम भेजी गयी थी। रविवार को भी टीम  मौके पर पर पहुंची। स्थित नियंत्रण में है। प्रभावित बालको की हालत में सुधार हो रहा है।

(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment