बहराइच — जिले के रामगांव इलाके में स्थित धर्मनपुर ग्राम में खसरे से हालात बेकाबू हो गये है ।बीते दो दिनों में ग्राम के दो मासूमों की मौत होने के बाद आज एक और तीन साल की मासूम ने दम तोड़ दिया जहां एक तरफ बीते 72 घटों में तीन बच्चों की खसरे से मौत हो चुकी है ।
वही सैकड़ों लोग बीमार है । इनमे से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। बड़ी तादात में लोगों के बीमार होने के बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे जिले के स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने आज टीम के साथ ग्राम में पहुंचकर पीड़ितों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है । ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गयी थी । लेकिन कोई असर नही हुआ जिसके बाद उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया तब जाकर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ग्राम में पहुंची थी।
रामगांव थाना अंतर्गत धरमनपुर गांव मेें खसरा फैल गया है। गांव के 150 से अधिक मासूम व बड़े खसरे की चपेट में है। आलम यह है कि एक घर से दो-दो भाई-बहन खसरे की चपेट में है। खसरे का प्रकोप जब पूरे गांव में फैल गया, तब स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार से गांव में कैंप कर रही है। लेकिन गांव से इलाज के लिए रेफर की गई प्रियांशी (3) पुत्री पप्पू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे खसरा से मौत की संख्या तीन पहुंच गई है।
ग्राम प्रधान जगपत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम समय से पहुंच जाती तो खसरा का इतना प्रकोप नहीं फैलता। अब पूरे गांव के बच्चे खसरे की चपेट में हैं। उधर ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के अधिकारी सूचना के बाद भी गांव में देर से पहुंचे। जिसकी चपेट में आने से सभी बच्चे बीमार हो गए हैं। अभी भी टीम के सदस्य सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।सीएमओ डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार को भी संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष की टीम गांव में कैंप कर रोगियों का इलाज कर रही है। खसरे पर अंकुश के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)