न्यूज डेस्क — ग्रेटर नोएडा में मशहूर आईटी कंपनी जेनपैक्ट कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट स्वरूप राज ने अपने घर में खुदकुशी कर ली. स्वरूप राज पर कंपनी की दो महिलाओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. जिसके बाद स्वरूप राज को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था.
आरोपों के बाद कंपनी ने इंटरनल जांच बिठाई थी, इस जांच में स्वरूप दोषी पाए गए.जबकि पुलिस को बरामद सुसाइड स्वरूप राज ने खुद को निर्दोष बताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल स्वरूप राज ने सुसाइड नोट अपनी पत्नी के लिए लिखा है. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा, ”आज मैं तुमको बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. मेरे ऊपर कंपनी की 2 महिला कर्मचारियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मेरा विश्वास करो मैंने कुछ भी नहीं किया. मुझे पता है कि दुनिया इसे समझेगी लेकिन तुम्हें और हमारे परिवार को मुझ पर विश्वास करना चाहिए. सारे आरोप झूठे हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, ”जेनपैक्ट में सभी लोग ये बात जानते हैं, लेकिन मेरे अंदर इन आरोपों को सहने की हिम्मत नहीं है. मैं चाहता हूं कि तुम मजबूत बनो और अपनी जिंदगी पूरी इज्जत से जिओ क्योंकि तुम्हारे पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है. विद लव स्वरुप…मैं जा रहा हूं क्योंकि अगर निर्दोष भी साबित हुआ तो मुझे शक की निगाह से ही देखेंगे.”
वहीं जेनपैक्ट कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपों के चलते जांच के नतीजे आने तक स्वरूप राज को निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने कहा, कंपनी के एक कर्मचारी की असमय मौत काफी दुखद है. पुलिस ने बताया कि उसे परिवार वालों की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है.