मेरठ– सोमवार को मायावती अपने 62वें जन्मदिन पर ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ का विमोचन करेंगी। इसको ब्लू बुक का नाम दिया गया है। इस किताब में पार्टी के खड़े होने की शुरुआती दौर की कहानी है, जिनसे सीख लेकर एक बार फिर पार्टी को मजबूती देने की लिए संकल्प बीएसपी कार्यकर्ताओं को दिलाया जाएगा।
इसके साथ ही शब्बीरपुर हिंसा में दलित उत्पीड़न का मुद्दा सीडी के जरिए कार्यकर्ताओं के बीच रखा जाएगा। सत्ता से दूर हो चुकी बीएसपी प्रमुख फिर से सीएम की कुर्सी हासिल करने की जुगत में है। पहले 2012, फिर 2014 लोकसभा चुनाव और 2017 में विधानसभा चुनाव में शिकस्त झेलने वाली बीएसपी के इरादे नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद बुलंद नजर आ रहे हैं।
मायावती के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बसपा कार्यकर्ता कानपुर के नौबस्ता स्थित आकर्षण गेस्ट हाउस में 62 किलो का केक काटेंगे। इसके बाद राजयसभा की सदस्य्ता से त्यागपत्र देते समय बसपा सुप्रीमो ने सदन में जो भाषण दिया था ; उसे भी सुनाया जायेगा और पूर्व सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव दिखाया जायेगा। जिला स्तर पर होने वाले मायावती के जन्मदिन के मौके पर सहारनपुर हिंसा में शब्बीरपुर कांड के तहत दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर बनाी गई सीडी को भी बीएसपी लोगों को दिखाएगी। इससे यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि वह दलितों के साथ हुए अन्याय को भूली नहीं है। यही नहीं इसी वजह से मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।