मायावती ने केजरीवाल को दी नसीहत,कह डाली ये बड़ी बात…

लखनऊ — दिल्ली में हो रही हिंसा को लेकर केंद्र सरकार के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। यही नहीं उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नसीहत दे डाली।माया ने कहा वह दूसरे राज्यों में राजनीति करने के बजाए दिल्ली में स्थिति सामान्य करने की कोशिश करें। मायावती ने यह भी कहा है कि दिल्ली में हुई हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जानी चाहिए।

मायावती ने कहा कि दिल्ली में आज हम जो देख रहे हैं, वह 1984 की पुनरावृत्ति है। हमें तुच्छ राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है। केंद्र को दंगा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।मायावती ने कहा कि दिल्ली हिंसा की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की जानी चाहिए। दिल्ली में राजनीतिक दल गंदी राजनीति कर रहे हैं। केंद्र को बिना किसी हस्तक्षेप के पुलिस और सिस्टम को स्वतंत्र ढंग से कार्य करने देना चाहिए।

वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम को भी दूसरे राज्यों में राजनीति करने की बजाए दिल्ली में स्थिति सामान्य करने के लिए बड़ी भूमिका निभानी चाहिए

Comments (0)
Add Comment