जिंदा बच्चे को मृत बताने के मामले में मैक्स अस्पताल दोषी करार,होगी बड़ी कार्यवाही

नई दिल्ली–जिंदा बच्चे को मृत बताने वाले मैक्स अस्पताल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शुरुवाती जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चे को मृत घोषित करने के पहले उसकी ECG तक भी नहीं की गई थी।

उधर अस्पताल की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार मैक्स अस्पताल पर भारी जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार अस्पताल पर दस लाख से अधिक का जुर्माना लगा सकती है। इस रकम को आर्थिक मदद के तौर पर पीड़ित परिवार को दिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य तरह से भी प्रतिबंध लगाए जाने की तैयारी है।

गौरतलब है कि बीते 30 नवंबर को दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मैक्स हॉस्पिटल की एक बड़ी लापरवाही सामने आई थी। जिसमें अस्पताल ने दो नवजात शिशुओं को मृत घोषित कर बॉडी परिजन को सौंप दिया था। परिजन उन्हें दफनाने जा रहे थे कि अचानक ही एक बच्चे ने हरकत की। हरकत होने पर परिजन तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े। परिजनों ने जब बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टर ने उसे जिंदा बताया। इसके बाद ही इस मामले में डॉक्टर की कथित लापरवाही को लेकर तनाव बना हुआ है। 

 

Comments (0)
Add Comment