न्यूज डेस्क — झारखंड की राजधानी रांची में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है.यहां एक मौलवी पर हुए हमले को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
खबरों की माने तो एक मौलवी, रविवार देर रात नमाज पढ़ने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था तभी अचानक मौलवी व दोस्त पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. वहीं मौलवी का दोस्त तो किसी तरह खुद को बचाकर मौके पर से भाग निकला. लेकिन हमलावरों ने मौलवी की बुरी तरह से पिटाई कर दी.
उधर नगरी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज राम नारायण सिंह ने बताया कि हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हमला अचानक हुआ था. लेकिन इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. आरोप है कि पीड़ितों से जय श्री राम कहने को कहा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने ये बात कुबूल कर ली है कि उन लोगों ने करीब 25 साल के अजहर-उल-इस्लाम पर हमला किया था. अजहर अगड़ु बस्ती मस्जिद में मौलाना के रूप में पिछले एक साल से काम कर रहे हैं.
पीड़ित के दोस्त मोहम्मद इमरान की माने तो, हमलावरों ने अजहर से जय श्री राम कहने को कह रहे थे. उसने बताया कि हम 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे थे, तभी एक शख्स ने हमसे कहा- बोलो जय श्रीराम. हम कुछ बोल पाते इससे पहले एक शख्स ने अजहर के चहरे पर हॉकी से हमला कर दिया. हम बाइक से गिर गए. वो लोग अजहर को बुरी तरह पीट रहे थे. मैं किसी तरह भाग निकला. उन लोगों ने मेरा भी पीछा किया. लेकिन वो मुझे पकड़ नहीं सके.