व्यापारियों के जोरदार प्रदर्शन के बाद मथुरा पुलिस बनाएगी व्यापारी सुरक्षा दल

मथुरा– कृष्ण की नगरी मथुरा मे लगातार हो रही व्यापारियो से लूट और चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये मथुरा पुलिस व्यापारी सुरक्षा दल बनायेगी ; जो लुटेरो और चोरो के सफाये के साथ – साथ जिले भर के व्यापारियो की सुरक्षा भी करेगा।

ये निर्णय उस समय लिया गया जब आज सैकड़ों की सँख्या मे सुरक्षा की माँग करते हुये व्यापारी एसएसपी ऑफीस पहुँचे और उन्होने पुलिस के खिलाफ ढोल नगाड़े बजार जोरदार प्रदर्शन करते हुये घटनाओ के खुलासे और सुरक्षा की माँग की। मथुरा के एसएसपी ऑफीस पर हाथो मे घटने घड़ियाल बजाकर प्रदर्शन करते हुये मथुरा के व्यापारी समाज के लोग जिन्होने मथुरा मे पिछले कई हफ्तो से लगातार हो रही व्यापारियो से लूट और चोरी की घटनाओ पर पुलिस द्वारा कोई सख्ती नही दिखाय जाने और उसमे रुकावट नही आने से आक्रोशित होकर आज पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये अपनी और अपने समाज की सुरक्षा की माँग की है। जिसके वाद उन्होने एसएसपी से मुलाकात की और अपनी समष्याओ को लेकर बैठक करते हुये उनको सुरक्षा पर ध्यान दिये जाने की बात कही। वही इस मामले पर एसएसपी ने कहा की अब हम यहाँ भी एक व्यापारी सुरक्षा दल का गठन करेँगे और जो सिर्फ व्यापारी इलाके मे गश्त करेँगे और उनको ये भी आदेश होगा की अगर कोई बदमाश घटना करके भागे तो वो सीधे गोली मार देँ और हम शासन को लिखेँगेँ की एक व्यापारी थाना भी बनाया जाय। 

रिपोर्ट- सुरेश सैनी , मथुरा 

Comments (0)
Add Comment