मथुरा–यूपी की मथुरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक सूचना के आधार पर उसने 5 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने पकड़े गए बंगलादेशियो के कब्जे से 3 सौ टका बांग्लादेशी मुद्रा 2 मोबाइल बांग्लादेशी भाषा मे लिखा 1 डायरी व एक रजिस्टर बरामद किया हुआ है । पकड़े गए बांग्लादेशी 2 साल पहले सीमा पार करके भारत आये थे और तभी से भारत मे राह रहे थे । पुलिस ने इन सब की गिरफ्तारी कोसी के निकासा इलाके से की है ।
पकड़े गए लोगों ने एल आई यू ओर पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह 2 साल पहले दलाल गफूर के माध्यम से फेंसिंग पार करके भारत आये थे ओर होडल निवासी पद्मसिंह के यहाँ रहकर पहले भाषा सीखी ओर कोसी आकर कबाड़े का काम करने लगे थे ।
वहीं एसपी (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार को मिली सूचनाओं के आधार पर कल रात ईदगाह के पास से पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया था। मंगलवार को इन सबसे पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि ये पांचों बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए हैं।’’बता दें कि इससे पूर्व गोवर्धन, मथुरा, वृन्दावन आदि कई स्थानों से भी ऐसे ही कई बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।
(रिपोेर्ट-सुरेश सैनी, मथुरा)