मथुराःअसिस्टेंट मैनेजर के घर पर दिनदहाड़े बंधक बनाकर लाखों की लूट

घटना के वक्त घर में दो नौकर और किराएदार थे.पुलिस जांच में जुटी

मथुरा –उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ है.ताजा मामला मथुरा जिले का यहां पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट मैनेजर के घर दिनदहाड़े बदमाशों ने किराएदारों और दो नौकरों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.

बता दें कि घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कृष्णा पुरी कॉलोनी की यहां रहने वाले पीडब्ल्यूडी के असिस्टेंट इंजीनियर कैलाश चंद गुप्ता के यहां बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार को 5 लोग अचानक हथियारों के साथ आए और घर में नौकर और किरायेदारों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की.लूटपाट करने के बाद बड़ी ही आसानी से बदमाश फरार हो गए.बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में दो नौकर और किराएदार थे.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

lootpatmathura
Comments (0)
Add Comment