लखनऊ–जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि दवाओ, सर्जिकल Mask व सेनेटाइज़रो की कमी को पूरा करने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है, ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
यह भी पढ़ें-वाह रे! देश के सुरा प्रेमियों, तुमने तो कमाल ही कर दिया
उन्होंने बताया कि मेडिकल सप्लाई चेन को बनाए रखने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा अपने निजी वाहनों से फुटकर विक्रेताओं को दवाए उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कहीं से भी दवाओं, Mask एवं सेनेटाइजर की कमी की शिकायत नही प्राप्त हुई। उक्त कार्यवाहियों के अतिरिक्त जनपद की समस्त मेडिकल स्टोरों पर अधिक मूल्य वसूली के सम्बंध में निरन्तर छापेमारी भी कराई जा रही है। जो कि निम्नवत है :-
1. आज सरोजनी नगर स्थित कल्याणी मेडिकल, कृपा मेडिकल स्टोर, ग्लोब फार्मेसी, जुपिटर मेडिकल सेंटर, अभिषेक मेडिकल स्टोर, न्यू अविका मेडिकल स्टोर, अमित मेडिकल स्टोर, यादव मेडिकल स्टोर, बंसल मेडिकल स्टोर, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गौरी फार्मास्युटिकल्स तथा एस्के फार्मा का निरीक्षण किया गया। सभी फर्मों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त मात्रा में औषधियां, सैनिटाइजर तथा Mask उपलब्ध पाया गया, किसी भी फर्म पर सैनिटाइजर या मास्क निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय होते नहीं पाए गए। सभी फर्मों पर Mask तथा सैनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गयी। लखनऊ जनपद में किसी भी दवा की कमी/शॉर्टेज नहीं है, किसी भी औषधि, सैनिटाइजर या मास्क की कालाबाजारी होती नहीं पाई गई।
2. एंटी-कैंसर औषधियों, डायबिटिक औषधियों, कार्डियक औषधियों, वैक्सीन एवं अन्य लाइफ सेविंग औषधियों सी0एफ0ए0/थोक औषधि विक्रेताओं के माध्यम से जनपद के संपूर्ण क्षेत्र के साथ-साथ गैर जनपद के थोक औषधि विक्रेताओं को निर्बाध आपूर्ति कराई जा रही है साथ ही साथ औषधियां, सैनिटाइजर तथा मास्क की भी निर्बाध आपूर्ति हो रही है।
3. जनपद के समस्त क्षेत्रों एवं हॉटस्पॉट चित्रों में औषधियों की डोर टू डोर सप्लाई संबंधित क्षेत्र की चिन्हित फर्मों से कराया जा रहा है जिससे जनसामान्य को औषधियां आसानी से सुलभ हो सके। अमीनाबाद दवा मंडी में जाकर सभी प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के माध्यम से आज कुल 820 लोगो को दवाए उपलब्ध कराई गई। साथ ही सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइज़िंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमो के द्वारा जनपद की 78 मेडिकल स्टोरो आदि दुकानों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। समस्त दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध मिले तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।