प्यार करने की न तो कोई उम्र होती और ना ही इसका कोई सही समय होता है. प्यार एक ऐसा शब्द है जो किसी महिला या किसी पुरुष के साथ थोड़ा समय साथ टाइम स्पेन्ड करने से हो सकता है. दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे कि क्योंकि एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा महिला डॉक्टर (female doctor) को अपने मरीज से प्यार हो गया है.
ये भी पढ़ें..अजब-गजब ! एक साथ जन्मी तीन बहनें एक साथ हुई प्रेग्नेंट, सामने आई ये बड़ी वजह…
मरीज की मानसिक हालत ठीक नहीं
बता दें कि महिला का नाम एलिनोर हार्पर है जो ब्रिटेन में साइकोलॉजिस्ट की एक डॉक्टर है. एलिनोर हार्पर एक मानसिक समस्या से जूझ रहे मरीज की थेरेपी के दौरान उसे अपना दिल दे बैठी. मरीज मानसिक हालत ठीक नहीं है ये जानते हुए एलिनोर उसे पसंद करने लगी. हार्पर (female doctor) को मरीज से प्यार करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.
एलिनोर हार्पर (female doctor) साल 2017 से एनएचएस ट्रस्ट के साथ जुड़कर मरीजों की सेवा करती थी. वे उस समय शादीशुदा थी. हार्पर का काम दिमागी समस्या से जूझ रहे मरीजों का इलाज करना था. कुछ दिन बाद उनके पास एक मानसिक समस्या से जूझ रहा मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचा। मरीज का इलाज करते-करते दोनों में प्यार हो गया. जिसके बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आ गया.
एक थेरेपी के दौरान एक-दूसरे को किया किस
बता दें कि हार्पर एक दिन उस मरीज को थेरेपी देने जा रही तभी उसने क्टर हार्पर से कहा कि वो उन्हें बहुत प्यार करता है. ये सुनकर डॉक्टर ने उसे गले लगा लिया. ऐसा फिल्मों में ज्यादा देखने को मिलता है जब मरीजों को डॉक्टर्स गले लगाकर सांत्वना देते हैं. डॉक्टर का मरीज के प्रति ऐसा व्यवहार उनका प्रोफेशनल रिश्ता है.
बाद में डॉक्टर हार्पर (female doctor) और शख्स दोनों प्यार करने लगे. एक दिन थेरेपी के दौरान एक-दूसरे किस किया और अपनी फीलिंग्स शेयर की. दोनों रिलेशनशिप में आ गए. जो काफी तेजी से दोनों के बीच में बढ़ता गया. दोनों थेरेपी सेशन्स के बाद होटलों में और अन्य जगहों पर मिलने लगे.
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)