कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है। वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज ( Markaz) भवन में जुटे लोगों के कोरोन पॉजिटिव पाए जाने से पूरे देश में हड़कंप मच गया है, क्योंकि यहां हुए तबलीगी जमात के कार्यक्रम में मौजूद लोग अब पूरे देश में फैल चुके हैं। अब केंद्र के साथ ही राज्य सरकारें ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है जो मरकज में शामिल हुए थे।
CM केजरीवाल के घर पर हुई बैठक
दरअसल यह खतरा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि यहां से तेलंगाना गए छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पुष्टि की है कि मरकज ( Markaz) भवन से निकाले गए 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी मसले पर इस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर भी बैठक चल रही है।
ये भी पढ़ें..देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, 31 हुई मरने वालों की संख्या
1500-1700 लोग हुए थे इकट्ठा
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में मौजूद लोगों में से 24 के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बताया कि मरकज में मौजूद लोगों की संख्या की सही जानकारी नहीं है, लेकिन अनुमान है वहां 1500-1700 लोग इकट्ठे हुए थे। प्रतिष्ठान के प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
सत्येंद्र जैन ने बताया कि 1033 लोगों को अब तक निकाला गया है, उनमें से 334 को अस्पताल भेजा गया है और 700 को क्वारनटीन सेंटर भेजा गया है। जबकि मरकज़ इमारत के आसपास के क्षेत्र में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम की एक टीम को पूरे इलाके को साफ करने के लिए बुलाया गया है।
Markaz में शामिल 6 लोगों की हो चुकी है मौत
मरकज सेंटर पर मौजूद मेडिकल टीम लोगों को उनके नाम, पता, संपर्क नंबर और उनके आगमन की तारीख के बारे में बताने के बाद ही अस्पतालों में ले जाने की अनुमति दे रहे हैं। मरकज में शामिल हुए तेलंगाना के 6 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि दिल्ली पुलिस ने धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में आयोजकों को नोटिस जारी किया है।
अबतक 1300 से ज्यादा संक्रमित
ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से अबतक 1300 से ज्यादा लोग संक्रमित है और 38 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 227 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में जमकर कहर ढा रहा कोरोना, मरीजों तादाद बढ़कर हुई इतनी