दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज (Markaz) के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए 13 लोगों को औरैया जिला प्रशासन ने एक मदरसे से खोज निकाला है।13 लोगों में 11 शामली जनपद व 2 तेलंगाना प्रदेश के बताए जा रहे है सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद क्वारन्टीन कर दिया गया है। जिला प्रशासन पता लगाने की कोशिश कर रहा है इन लोगों के संपर्क में कितने लोग आये थे। दरअसल निजामुद्दीन मरकज (Markaz) में शामिल लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से देश भर में हड़कंप मच गया था।
ये भी पढ़ें..Corona: मस्जिद में छिपे तबलीगी जमात के लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
मरकज (Markaz) में शामिल लोगों से जहां कोरोना वायरस से चपेट में आने वालों को संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ था।सरकार ने एक गाइडलाइन जारी कर मरकज में शामिल सभी का कोरोना टेस्ट कराने को कहा था जिसके बाद औरैया जिला प्रशासन ने मदरसे में छिपे 13 लोगों को ढूंढ निकाला था जिसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिग कराई गई और कोरोना वायरस के लिए सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
इन सभी को क्वारन्टीन होम में 14 दिन के लिए भेज दिया गया है।प्रशासन सभी के कॉल डिटेल खंगाल रही है व् ये भी पता कर रही है कि यह लोग कितने लोगों के संपर्क में आये थे।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि सभी लगभग 12 दिन पहले ही औरैया आ गए थे लेकिन फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
ये भी पढ़ें..मरकत जमात से लौटे 15 संदिग्धों को अम्बेडकरनगर से दबोचा गया
(रिपोर्ट- दीपू गुप्ता, औरैया)