हरदोई — कहते हैं कि अच्छे कामों की चमक दूर तक जाती है ; ऐसे ही हरदोई में रोटी बैंक की शुरुआत शहर के कुछ नौजवानों ने गरीबों तक निवाला पहुंचाने के लिए हरदोई में शुरू की थी , लेकिन उनकी यह मुहिम अब देश और विदेशों में भी पहुंच रही है।
रोटी बैंक की मुहिम को सुनकर फिलीपींस से आई मारिया सात समंदर पार कर हरदोई आ पहुंची हैं। मारिया फिलीपिंस में प्रोफेसर हैं। वह वहां पर एक एनजीओ भी चलाती हैं और साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए भी काम करती हैं। वह हरदोई रोटी बैंक की मेंबर बनकर उसे फिलीपींस में गरीबों की सेवा के लिए शुरू करना चाहती हैं।
सात समंदर पार से हरदोई पहुंची मारिया को हरदोई रोटी बैंक की टीम ने भारतीय रीति रिवाज से सम्मानित करते हुए उनके आगमन पर शुभकामनाएं दी और साथ ही महिलाओं ने तिलक और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया है। बताते चलें मारिया भारत आकर हिंदी में बोलने की कोशिश कर रही हैं वह भारत दर्शन से बेहद प्रभावित है। रोटी बैंक के संचालक संयोजक विक्रम पांडे ने उनके आगमन व कार्य योजना के विषय में भी आगे की रणनीति बनाई है।
रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी, हरदोई