न्यूज़ डेस्क — पुणे पुलिस ने यलगार परिषद मामले में गुरुवार को अपना आरोप पत्र दायर कर दिया। इस आरोप पत्र में दावा किया गया है कि कुछ माओवादी नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या करने की योजना बना रहे थे।
इसमें कहा गया है कि माओवादियों की योजना हथियार और गोला बारूद की खरीदे के साथ-साथ देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की थी।5,000 पृष्ठों के आरोप पत्र में कार्यकर्ता सुरेंद्र गाडलिंग, महेश राउत, शोमा सेन, रोना विल्सन और सुधीर धवल सहित 10 लोगों के नाम शामिल हैं जिन्हें 6 जून को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने यह भी कहा है कि माओवादी दलितों को लामबंद करने और भड़काने का प्रयास कर रहे हैं और पिछले साल दिसंबर में यलगार परिषद का सम्मेलन इस रणनीति का हिस्सा था। आरोप पत्र में कहा गया है कि माओवादी समर्थित सम्मेलन के कारण एक जनवरी को कोरेगांव भीमा में हिंसा ‘भड़क’ गई थी।