गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, कहीं शिक्षक तो कहीं बच्चे रहे नदारद

फतेहपुर–उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के विजयीपुर ब्लाक के अंतर्गत के कई विद्यालय,प्राथमिक विद्यालय अमनी,प्राथमिक विद्यालय खेमकरनपुर,प्राथमिक विद्यालय गोदौरा, प्राथमिक विद्यालय विजयीपुर,जूनियर हाइस्कूल एकौरा, जूनियर हाईस्कूल सिलमी में कहीँ शिक्षक तो कहीँ बच्चे नदारद मिले।

जूनियर हाईस्कूल सिलमी में तो बच्चो को 12 बजे ही छोड़ दिया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी स्कूली खुले हैं जल्द ही बच्चों की संख्यामे इजाफा होगा। विजयपुर ब्लॉक के अंतर्गत विद्यालयों में जब मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के बारे में जायजा लिया गया तो बच्चों को कहीँ तहरी मिली तो कही मिली रोटी सब्जी और कही तो बच्चो को खाली पेट ही रहना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय सिलमी व जूनियर हाईस्कूल सिलमी ,में बच्चो को खाली पेट ही रहना पड़ा। आबीएसए अनिल सिंह से इस बारे में बात की गयी तो उनका कहना था ये बिल्कुल गलत है अगर ऐसा है तो उनके खिलाफ जाँच कर कार्यवाई की जायेगी। 

(रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )

 

Comments (0)
Add Comment