पुलवामा अटैक: भारत के साथ आए कई ‘दोस्त’ देश, सफाई देने में जुटा पाक

नई दिल्ली–जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो गए। 

इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। यही नहीं, हमले के बाद जम्मू में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। घटना को लेकर जहां पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी सफाई देने में जुटा है, वहीं भारत के मित्र देश हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। बता दें कि हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इस प्रेस रिलीज में पाकिस्तान ने कहा है कि हम विश्व में कहीं पर भी होने वाली हिंसा की निंदा करते हैं। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने कड़ी निंदा की है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने शोक संतृप्त परिवारों के लिए संवेदना जताई है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया, ‘हम जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है हमारी उनके प्रति गहरी संवेदना है। हम सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमले के जिम्मेदार सभी लोगों को जल्द से जल्द कठघरे में लाया जाएगा।’ 

जम्मू-कश्मीर में CRPF काफिले पर बड़ा हमला,18 जवान शहीद, 40 जख्मी

भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत में अमेरिकी दूतावास जम्मू-कश्मीर में गुरुवार के आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।’ यही नहीं, रूस ने आतंकी हमले की निंदा की। जहां एक ओर पाकिस्तान इस मामले में अभी से सफाई देने में जुट गया है, वहीं भारत के मित्र राष्ट्र इजरायल के राजदूत डॉ. रॉन माल्का ने ट्वीट किया, ‘इजरायल पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और इस मुश्किल वक्त में अपने भारतीय दोस्तों के साथ खड़ा है। हम सीआरपीएफ और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’ बांग्लादेश ने भी कड़ी निंदा की है।नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पुलवामा अटैक के मामले को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की। 

Comments (0)
Add Comment