शॉर्ट सर्किट से कई बीघा गेहूं की फसल खाक, विधायक जी ने कही ये बड़ी बात…

कानपुर–किसानों की समस्या की लिस्ट में कमी न होने के बावजूद समस्या में इजाफा की कतार बढ़ती जा रही है। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में हाईटेंसन लाइन की शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से किसानों की गेहूं की फसल में आग ऐसे लगी कि सैकड़ो बीघा फसल धूं धूं जलकर खाक हो गयी।

इतना ही नही जब आग ने अपना रौद्र रूप पकड़ा तो किसानों ने जान जोखिम में डालकर खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। गौरतलब है कि किसानों का आरोप है कि चिंगारी से लगी आग ने अपना रौद्र रूप पकड़ा और फायर विभाग को सूचना दी । उसके पाँच घंटे बाद फायर की मात्र एक गाड़ी पहुंची। चुनाव का दौर है तो चुनावी नेता नेता को भी मौका मिला वो भी लंबी लंबी गाड़ियों सेकिसानों का दर्द जानने पहुंच गए। क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा से हमारे रिपोर्टर ने बात की कि क्या है इस समस्या का हल तो विधायक ने बताया कि इस बात को लेकर हम योगी जी से बात करेंगे और सबको उचित भुगतान कराया जाएगा।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment