प्रतापगढ़ — जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। अपराधियो में पुलिस का जरा सा भी खौफ नही रह गया है और पुलिस बैकफुट पर आ गयी है।
दरअसल ऑयल डिपो के कर्मचारी पर उस समय बदमाशों ने जानलेवा हल कर दिया जब वह घर जा रहा था। अभी वह आसपुर देवसरा कोतवाली के महादेवनगर इंटर कालेज के पास ही पहुच था कि रास्ते मे अज्ञात बाइक सवार बेखौफ बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे से एक गोली मंत्री के मुलाजिम के पेट मे जा धसी और गिरकर तड़पने लगा। वहीं वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार हो गए।
जबकि कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के आयल डिपो पर काम करने वाला कर्मचारी है छोटे लाल घायल हो गए। जिन्हें पास से गुजर रहे पहचान के व्यक्ति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया।
उधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथपांव फूल गए क्योंकि सूबे के काबीना मंत्री के कारिंदे का मामला था। आप खुद अंदाजा लगा सकते है कि जब मंत्री के लोग जिले में नही सुरक्षित है तो आम आदमी किस हालत में जीवन जी रहा है और कितना असुरक्षित है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)