अहमदाबाद — गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों को अजेंडा बनाकर चुनाव प्रचार की रणनीति पर काम कर रही है।
इसी रणनीति के तहत ही गुजरात में चुनाव रैलियों में कांग्रेस हर बार इन मुद्दों को ही भुना रही है। साथ ही दोषपूर्ण जीएसटी और नोटबंदी को नुकसानदेह बताकर कांग्रेस चर्चा के लिए पूर्व वित्तमंत्रियों को भी निमंत्रण भेज रही है। पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा के बाद अब कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुजरात में एक दिन का दौरा प्लान कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुजरात में एक दिन का चुनाव प्रचार करेंगे। वह यहां जीएसटी को दोषपूर्ण बताने के साथ नोटबंदी और जीएसटी की खामियों पर चर्चा करेंगे। मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वह यहां दोषपूर्ण जीएसटी का असर और बिना सलाह लिये नोटबंदी पर अपनी बात रखेंगे। वह पहले भी इन मुद्दों पर सरकार का विरोध कर चुके हैं।