लखनऊः मकर संक्रांति पर मनकामेश्वर मंदिर में भव्य श्रृंगार, जानें क्या था खास…

लखनऊ–डालीगंज स्थित त्रेता कालीन शिव धाम मनकामेश्वर मठ मंदिर में मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य सजावट की गई। उरद की दाल, चावल, बेसन, घी, तिल और गुड़ से शिव शंभू की भव्य सजावट की गई है।

देश भर में मकर संक्रांति का पर्व सम्पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।लखनऊ के डालीगंज स्थित त्रेता कालीन शिव धाम मनकामेश्वर मठ-मंदिर ये पर्व आज मना रहा है। इस पर्व की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण शिवलिंग का श्रृंगार खिचड़ी पर्व में प्रयोग में होने वाले अनाज से किया गया। उरद की दाल, चावल, बेसन, घी, तिल एवं गुड़ से हुए इस श्रृंगार से मनकामेश्वर महादेव का भव्य स्वरूप दिव्य एवं अलौकिक प्रतीत हो रहा था। इस श्रृंगार के बाद मठ-मंदिर की श्रीमहन्त देव्यागिरि ने लोक कल्याण की कामना करते हुए ढोल, शंख, नागफ़नी, घन्टे एवं ताशे की धुन पर भव्य संध्याकालीन महाआरती की।

शिवलिंग का श्रृंगार खिचड़ी पर्व में प्रयोग में होने वाले अनाज से किया गया।अनाज से सजे मनकामेश्वर महादेव का भव्य के दर्शन् के लिए भ्क्तों का तांता लगा रहा। महंत देव्यागिरि ने कहा कि सुख शान्ति और लोक कल्याण का यह पर्व है।

Mankameshwar Temple
Comments (0)
Add Comment