Manipur कांड पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस के ट्वीट पर स्मृति ईरानी और महुआ मोइत्रा भिड़ीं

Manipur – मणिपुर में हिंसा की घटना के बाद दो आदिवासी महिलाओं को नग्न कर परेड निकालने के मामले पर राजनीति चरम पर है। कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा को घेर रहे है। इस बीच कांग्रेस द्वारा इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा गया है।

कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से मणिपुर मामले में स्मृति ईरानी को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी के काम का रिपोर्ट कार्ड साझा किया और उन्हें फेल मंत्री बताया। कांग्रेस ने हमला बोलते हुए लिखा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री को मणिपुर में महिलाओं की दुर्दशा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह दो महीने बाद जागीं।

स्मृति ईरानी ने दिया करारा जवाब

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब दिया है। मंत्री ने कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस है, जिसने दो मोर्चों पर अच्छा स्कोर किया है- भ्रष्टता और अज्ञानता।

मोइत्रा का स्मृति पर पलटवार

स्मृति के बाद तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए मंत्री से ‘भ्रष्टता’ का अर्थ जानने के लिए एक शब्दकोष खरीदने को कहा। महुआ ने लिखा, ”क्षमा करें डब्ल्यूसीडी मंत्री जी, भ्रष्टता वो नहीं है, भ्रष्टता वो है जब भाजपा अन्य राज्यों में फर्जी खबरों के जरिए मणिपुर (Manipur ) मुद्दे को भटका रही है। जब पीएम, गृह मंत्री और डब्ल्यूसीडी हमारी बहनों के मरने पर चुप्पी साध लेते हैं। भ्रष्टता तब है जब आपकी कुर्सी हमारे पहलवानों की रक्षा नहीं कर सकती। अगर मौनगुरु अनुमति दें, शब्दकोश खरीदें।”

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Congressmahua moitraMahua Noitra NewsMahua Noitra On Smriti Iranimanipurmanipur violenceSmriti IraniSmriti Irani Newsआदिवासी एकजुटता मार्चकांग्रेसमणिपुर वीडियोमणिपुर हिंसास्मुति ईरानीस्मृति ईरानी न्यूज
Comments (0)
Add Comment