फर्रुखाबाद–जिले में मंडी अधिकारी के तबादले के बाद नए मंडी अधिकारी आने से जिले में संचालित ट्रकों में ओवरलोडिंग पर पाबंदी लगाई जा रही है। उसके लिए जिले की सभी क्षेत्रीय मंडियों को निर्देश दिए जा चुके है।
उसी के चलते आज कायमगंज मंडी के निरीक्षक श्रवण कुमार मुख्य मार्ग पर ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे।तभी एटा की तरफ से जा रहे ओवरलोडिंग ट्रक को रोककर उसका वीडियो बनाने लगे।उसके बाद ट्रक मालिक ने मोवाइल छीनकर फेक दिया उसके बाद गाड़ी लेकर एटा की तरफ रबाना हो गया फिर भी मंडी अधिकारी ने अपनी वोलेरो गाड़ी ट्रक के आगे लगा दी तो चालक ने उसमे टक्कर मार दी जिससे गाड़ी क्षतिग्रस हो गई उसके बाद उनके साथ मारपीट की है।पिटाई खाने के बाद मंडी निरीक्षक ने कायमगंज कोतवाली में ट्रक मालिक व चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
वही सूत्रों की माने तो मंडी निरीक्षक के खिलाफ ट्रक संचालक द्वारा 50 हजार रुपये छिनने की तहरीर अलीगंज थाने में दी है।अभी प्रदेश के सभी जिलों में ओवरलोडिंग खुलेआम चल रही थी।लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती थी लेकिन जब कार्यवाही होनी शुरू हुई तो ट्रक मालिको ने अपनी गुण्डई शुरू कर दी है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )