कन्नौज: पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते आज 19 दिन का लॉकडाउन फिर बढ़ा दिया गया है। वहीं कन्नौज जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के लिए प्रशासन द्वारा पास जारी किए गए थे. लेकिन धीरे-धीरे जब मंडी (Mandi) समिति में सब्जी व फल खरीदारों और बिक्री करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा.
ये भी पढ़ें..कानपुर: जहरीली शराब पीने से दो की मौत, ग्राम प्रधान समेत 6 बीमार
जब मंडी प्रशासन ने मंडी (Mandi) समिति में आने-जाने वालों की जांच पड़ताल शुरू करने को कहा तो यहां पास धारकों का कोई विवरण अधिकारियों के पास नहीं मिल सका.ऐसे में भीड़ कम करने के लिए मंडी प्रशासन ने नए सिरे से ई-पास जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
3 मई तक प्रवेश बंद
इस माध्यम से मंडी समिति में सिर्फ वही लोग प्रवेश पा सकेंगे जो किसान, सब्जी व फल विक्रेता हैं. मंडी परिषद कन्नौज में ऑनलाइन पास बनना हुए शुरू. जनपद में पब्लिक के लोगों को मंडी में अब 3 मई तक प्रवेश नहीं मिल सकेगा.
मंडी समिति के प्रधान लिपिक देवेंद्र निगम ने बताया कि ऑनलाइन पास बनाने की प्रक्रिया चल रही है ताकि पास धारकों का विवरण मंडी में मौजूद रह सके. इसके अलावा सब्जी बेचने वाले किसानों को मंडी समिति से पर्ची भी दी जाएगी, जिससे कि उनको आते-जाते वक्त पुलिस परेशान न करे.
ये भी पढ़ें..सहारनपुर में Corona के 24 नए मरीज मिले, दहशत