तालाब में गिरी अनियंत्रित कार, लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात मैनेजर की मौत

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में अनियंत्रित कार दूसरी साइड पर जाकर सड़क के किनारे पेड़ से टकराई और सड़क के किनारे गहरे तालाब में जा गिरी। तालाब में डूबने से लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात मैनेजर की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जहां उनकी की हालत गंभीर बनी है।जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के ग्राम मामापुर निवासी बालक राम के पुत्र अशोक गंगवार लखनऊ एयरपोर्ट पर मैनेजर पद पर कार्यरत थे वे पत्नी रानी देवी के साथ ईगो कार से घर जा रहे थे। जब उनकी कार थाना शमशाबाद के ग्राम उलियापुर से गुजर रही थी।उसी समय अनियंत्रित कार दूसरी साइड पर जाकर सड़क के किनारे पेड़ से टकराई और सड़क के किनारे गहरे तालाब में जा गिरी। 

यह हादसा देखने वाले ग्रामीणों ने शोर मचाया गांव वालों ने प्रयास करके दंपत्ति को बाहर निकाला।गांव वालो की सूचना पर पहुंची 100  एम्बुलेंस ने घायल दंपत्ति को गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर राज किशोर ने अशोक गंगवार को मृत घोषित कर दिया और उनकी पत्नी का उपचार किया। उधर हादसे के काफी देर बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Comments (0)
Add Comment