Sitapur: परिवार के 5 लोगों की हत्या करने के बाद सिरफिरे ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Sitapur: परिवार के 5 लोगों की हत्या करने के बाद सिरफिरे ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Sitapur Crime, सीतापुरः उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि नशे के आदी एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। युवक ने शनिवार तड़के वारदात को अंजाम दिया। वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के हड़कंप मच गया।

तीन मासूम बच्चे सहित पांच की मौत

बता दें कि घटना सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पाल्हापुर गांव की है। यहां रहने वाले अनुराग ठाकुर (42) ने शनिवार सुबह में अपनी मां सावित्री(65), पत्नी प्रियंका (40), बेटी अश्विनी (12), छोटी बेटी अश्वी (10) और बेटे अद्वैत(6) को भी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ, इंस्पेक्टर समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

नशे का आदी था सिरफिरा

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि व्यक्ति नशे का आदी था। परिजन उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे। इसी बात को लेकर रात में विवाद हो गया। इसके बाद शनिवार तड़के यह घटना घटी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Latest Lucknow News in HindiLucknow News in HindiYouth shot dead three family members