कोलकाता– आज नोटबंदी को पूरा एक साल बीत चुका है। जब मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी तब भी उन पर इस फैसले के विरोध में चौतरफा हमला हुआ था। आज जब इस फैसले की बीजेपी सालगिरह मना रहा है ; तब भी देश के विपक्षी दल उनका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
सपा , कांग्रेस , आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य विरोधी दल इस दिन को ‘ काला दिवस ” के रूप में मना रहे हैं। नोटबंदी का विरोध दर्ज़ कराने की इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का। ममता बनर्जी ने नोटबंदी को ‘‘डिमो-डिज़ॉस्टर’’ (नोटबंदी हादसा) बताते हुए टि्वटर पर अपने डिस्प्ले पिक्चर को काला कर दिया। ममता ने सोमवार को घोषणा की थी कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर वह अपने टि्वटर का डिस्प्ले पिक्चर काला रखेंगी। ममता ने अपने कल के फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि नोटबंदी ‘‘बहुत बड़ा घोटाला’’ था जिसकी घोषणा कालाधन को सफेद धन में बदलने के निजी हित में की गयी थी।