जीत की हैट्रिक लगाने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी आगामी 5 मई को तीसरी बार बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी.
ये भी पढ़ें..बड़ा झटकाः KKR के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित….
बता दें कि सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने इस बात की जानकारी दी. रविवार को हुई मतगणना में तृणमूल कांग्रेस ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य की सत्ता में वापसी की है. वहीं चुनाव पूर्व 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को महज 76 सीटों से संतोष करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)