पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर में धमाकेदार जीत हासिल किया है। भवानीपुर में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों के भारी अंतर से हराया है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस जित के साथ बंगाल में अपनी कुर्सी से खतरे को भी खत्म कर दिया है। ममता बनर्जी पहले भी इस सिट से दो बार जित चुकी हैं, लेकिन वोटों के हिसाब से यह उनकी सबसे बड़ी जीत है। बंगाल में बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को कुल 26,320 वोट मिले थे। सीपीआई (एम) के श्रीजिब बिस्वास को कुल 4201 वोट मिले हैं।
भवानीपुर की जीत पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का जश्न:
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की हार का जिक्र करते हुए कहा कि रची गयी साजिश का भवानीपुर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ममता ने इस जीत पर पश्चिम बंगाल और भवानीपुर के लोगों का धन्यवाद किया। वहीँ जीत की खबर मिलने के बाद टीएमसी पार्टी के समर्थक जश्न मनाने के लिए सडकों पर उतर आये। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने विजयी जश्न समारोह और जुलूस में किसी प्रकार की हिंसा न हो इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्यक्रम पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
बीजेपी उम्मीदवार ने किया हार को स्वीकार:
बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने कहा मैं अपनी हार स्वीकार करती हूं, और ‘दीदी को इस जीत की बधाई देती हूं’। उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता बोल रहे थे, कि ममता बनर्जी एक लाख वोट से जीतेंगी लेकिन उन्हें 50 हजार वोट मिला है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें।