एटा– उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और संवेदनाओं से जुड़े मामलों को लेकर त्वरित कार्यवाई करने के लाख निर्देश दे रही हो लेकिन यूपी पुलिस अपनी आदत से सुधरने का नाम नही ले रही है।
उन आदेशों को कितनी गंभीरता से ले रही है इसकी बानगी एक बार फिर जनपद एटा में देखने को मिल रही है। जहाँ करीब दो माह पूर्व नाबालिक लड़की का अपहरण कर एक महीने तक तमन्चे की नॉक पर गैंग रेप किया गया। जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना मलावन में दो माह पूर्व ही दर्ज करा दी थी ,तभी पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप की एफआईआर तो दर्ज कर लिया था। लेकिन आज तक आरोपियों को गिरप्तार नहीं कर पायी है और दबंग आरोपी खुलेआम घूम रहे है। और पीडता को जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। जिसकी शिकायत पीड़िता कई बार जिले के पुलिस अधिकारियो से कर चुकी है, लेकिन एटा पुलिस है कि सुनने का नाम ही नहीं ले रही है। वही पीड़िता ने सीएम योगी अदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। अगर न्याय नही मिला तो में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा लुंगी और अपने आपको खत्म कर लूंगी इसलिए योगी जी मुझे न्याय दें। फ़िलहाल जिले के पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी को तलब कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यबाही करने की बात कर रहे है।
बताया जा रहा है कि मलावन थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा करीब दो माह पूर्व अपने भाई की कासगंज के पटियाली स्थित ससुराल से वापस लौट रही थी तभी गॉंव के ही परिचित चार आरोपियों ने बस अड्डे पर खड़ी नाबालिग को घर छोड़ने की बात कहकर कार में जबरन बैठा लिया था और तमंचे के बल पर उसे काठ गोदाम ले गये। पीड़िता का आरोप है कि चारों युवको द्धारा उसे बंधक बनाकर एक माह तक लगातार उसके साथ तमन्चे की नोंक पर दुष्कर्म करते रहे। बीती 18 अगस्त को पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से बचकर हल्दवानी पुलिस के पास पहुंची और अपने साथ हुयी घटना की जानकारी दी जिसके बाद पीड़िता को उसका भाई वापस एटा लेकर आया। इस पूरे मामले में मलावन थाना पुलिस की घोर लापरवाही सामनें आयी है और दुष्कर्म पीड़िता जब थाने पहुंची तो उसकी तहरीर न लेकर उसे झूठा मुकदमा लिखाने की बात कहकर दुत्कार कर भगा दिया था जिसके बाद पीड़िता एसएसपी की शरण में पहुंची और अपने साथ अगवा कर एक माह तक आरोपियों द्धारा गैंगरेप किए जाने की बात बताई।
जिसके बाद एस एस पी के निर्देश पर इलाका पुलिस हरकत में आयी और कप्तान के आदेश पर चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। लेकिन इलाका पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन आज दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरप्तार नहीं कर पायी है। इतना ही नहीं अब तो आरोपी पीड़िता सहित उसके परिवार को जान से मरने की धमकी भी दे रहे है। लेकिन एटा पुलिस पता नहीं किस बड़ी घटना को न्योता दे रही है।फ़िलहाल पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी को तलब कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यबाही करने की बात कर रहे है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)