उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल,8 RTO समेत 46 ARTO के तबादले

लखनऊ — उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने शन‍िवार को बड़ा फेरबदल करते हुए 8 RTO समेत 46 ARTO के तबादले कर दिए है. बताया जा रहा है क‍ि जिलों में 3 साल से ऊपर और मंडल में 7 साल से जमे एआरटीओ के तबादले क‍िए गए हैं.

इनमें लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम बृजेश कुमार अस्थाना व एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय प्रवीण कुमार सिंह के नाम शामिल है. प्रवीण कुमार सिंह को सीतापुर का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है जबकि बृजेश कुमार अस्थाना को फैज़ाबाद का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है.वहीं फर्रुखाबाद के एआरटीओ प्रशासन संजीव कुमार गुप्ता को लखनऊ का नया एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय बनाया गया है.

इसी कड़ी में एआरटीओ प्रशासन रुप नारायण चौधरी को आजमगढ़, उदयवीर सिंह एआरटीओ प्रवर्तन जौनपुर, अनीता सिंह एआरटीओ प्रवर्तन-2 मुख्यालय, प्रशांत तिवारी एआरटीओ प्रवर्तन-4 नोएडा, राम सिंह एआरटीओ प्रवर्तन गाजीपुर बनाए गए है.

इन आरटीओ का हुआ ट्रांसफर

मुरादाबाद के संभागीय परिवहन अधिकारी जयशंकर तिवारी को बरेली का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है. बरेली के आरटीओ रामरतन सोनी को मुरादाबाद भेजा गया है. आरटीओ प्रवर्तन वाराणसी केडी सिंह गौर को मिर्जापुर का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। शिखर ओझा को आरटीओ प्रवर्तन फैजाबाद के रूप में तैनाती मिली है. इसके अलावा फैजाबाद के आरटीओ प्रवर्तन भीमसेन सिंह को गोरखपुर का आरटीओ बनाया गया है. श्रीराम यादव को आजमगढ़ से वाराणसी आरटीओ प्रवर्तन तो अनिल कुमार गुप्ता को आरटीओ प्रवर्तन मिर्जापुर से बरेली का नया आरटीओ बना दिया गया। सुरेंद्र कुमार को आरटीओ प्रवर्तन इलाहाबाद से हटाकर गोंडा का आरटीओ बनाया गया.

इन एआरटीओं का तबादला देखिए लिस्ट

 

Comments (0)
Add Comment