बहराइच— देहात कोतवाली इलाके के दोनक्का चौराहे के पास स्थित एक दाल मिल में बीती रात अचानक आग लग गयी , मिल की रखवाली कर रहे चौकीदार ने आग की सूचना मिल मालिकों को दी । मौके पर पहुंचे मालिक ने दमकल विभाग को मिल में आग लगने की सूचना दी।
दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन आग इतनी भयानक थी की उसपर काबू पाने में स्थानीय दमकल कर्मी नाकाम हो रहे थे जिसके बाद पड़ोसी जिले गोंडा व बलरामपुर से गाड़ियों को बुलाकर कई घन्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । आग से चार करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है ।
दरअसल दोनक्का इलाके में स्थित अंकित टेकड़ीवाल की ज्योति मॉर्डन दाल मिल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया । चौकीदार की सूचना पर सुमित ने परिजनों के साथ मौके पर दमकल विभाग को परिसर में आग लगने की सूचना दी आग इतनी भयानक थी । कि मौके पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियां उसपर काबू पाने में नाकाम रही जिसके बाद गोंडा व बलरामपुर से दमकल की गाड़ियां मंगवाकर आग पर काबू पाया गया । अग्निकांड में चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गयी ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)