यूपी पुलिस में भारी बदलाव,29 IPS, 14 PPS अफसरों के तबादले

लखनऊ — यूपी की योगी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार अफसरों के तबादले कर रही है.इस कड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस  की व्यवस्था में भारी बदलाव किए गए हैं. सरकार ने मंगलवार रात 29  आईपीएस और 29 पीपीएस, अफसरों के तबादलों की सूची जारी की. 

बता दें कि डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ में कानून व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं मेरठ में बतौर पुलिस अधीक्षक PTS सेवा दे रहीं पूनम को खीरी का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.जबकि प्रयागराज में पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक का पद संभाल रहे सुनील कुमार सिंह- द्वितीय को रायबरेली में बतौर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा ललितपुर के एसपी डॉ. ओम प्रकाश सिंह – प्रथम की तैनाती झांसी में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गई है. वही CBCID के पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग को ललितपुर जिले का पुलिस अधीक्षक की नियु्क्ति की गई है.देवरिया में पुलिस अधीक्षक/ अपर पुलिस अधीक्षक का पद संभाल रहे सुरेंद्र बहादुर को पुलिस अधीक्षक मऊ की जिम्मेदारी दी गई है. 

 

Comments (0)
Add Comment