लखनऊ — उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने शनिवार को प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुई पांच 5 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए. जिसमें इलाहाबाद, आगरा, मेरठ, झांसी और रामपुर के डीएम शामिल है.
सूत्रो की माने तो जल्द ही कुछ और अधिकारियों के तबादले हो सकते है. वहीं लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को इलाहाबाद का डीएम बना दिया गया है.
बता दें कि राजशेखर को जनता से जुड़ाव रखने वाले व जनहित कार्यो में दिलचस्पी लेने वाले अधिकारियों ने गिना जाता है. वहीं इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई को आगरा का नया डीएम नियुक्त किया गया है. उन्होंने जौनपुर, आजमगढ़ में तैनाती के दौरान ग्रामीण सड़क की बेहतरी के लिए कार्य किया था.
वहीं अनिल सिंह ढींगरा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है, यहां तैनात रहे समीर वर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. महेन्द्र बहादुर सिंह को बांदा से हटाकर रामपुर का डीएम नियुक्त किया गया है. महेन्द्र बहादुर ने बांदा में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा था. वहीं शिव सहाय अवस्थी को झांसी का नया डीएम बनाया गया है.
सूत्रों की मानें तो संगीता सिंह डीएम सुल्तानपुर, बस्ती,महोबा,मुजफ्फरनगर, बिजनौर के डीएम को हटाने का भी प्रस्ताव है.गौरतलब है कि बीते गुरुवार को यूपी सरकार ने 28 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे. इसमें चित्रकूट और झांसी मंडल के कमिशनरों को बदल दिया गया था.