मैनपुरी बस हादसाःसीएम योगी ने जताया दुख, आश्रितों को मुआवजे का एेलान

न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई.जबकि 35 से अधिक घायल हो गए हैं.वहीं इस बस दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये …

और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. इसके अवाला सीएम ने घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.

बता दें मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

दरअसल बुधवार तड़के जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा.वहीं मैनपुरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है. हादसे में 15 लोग घायल हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. 

मैनपुरी में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटी, 17 की मौत

कालेज की तरफ से हरिद्वार टूर पर जा रहे 9 छात्रो को रोडवेज बस ने कुचला, 7 की मौत

Comments (0)
Add Comment