लखनऊ — अमन के शहर लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 19 दिसंबर को हुए बवाल के मुख्य आरोपी नदीम को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. नदीम के अलावा उसके दो साथियों वसीम और अशफाक को भी पुलिस ने धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि नदीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सदस्य है, जबकि वसीम पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष और अशफाक कोषाध्यक्ष है. आरोप है कि पीएफआई ने ही विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाया जिसके बाद भड़की हिंसा में कई वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ हुई.
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर भड़की हिंसा प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ ही दर्जनों वाहनों को आग लगा दी गई थी.बताया जा रहा है कि पूरी हिंसा नदीम और उसके साथियों के इशारे पर हुई. इसके बाद से ही पुलिस को नदीम की तलाश थी.
आपको बता दें रविवार को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का हाथ दिख रहा है. जिसमें ऐसे लोग शामिल हैं जो प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया से जुड़े रहे हैं.